कच्छ। गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट संजय चौहान की मौत हो गई। हादसा इतना बड़ा था कि फाइटर जेट जगुआर का मलबा करीब एक किलोमीटर तक फ़ैल गया। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच के आदेश दिया गए हैं।
बता दें, भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट जगुआर ने रूटीन ट्रेनिंग मिशन के लिए शनिवार सुबह जामनगर से उड़ान भरी थी। जगुआर बरेजा गांव के बाहरी इलाके में क्रैश हो गया। दुर्घटनाग्रस्त होते समय यह खुले खेत में चर रहे पशुओं से जा टकराया जिसमें पांच गायों की भी मौत हो गई।
बता दें, पायलट संजय चौहान भारतीय वायुसेना में एयर कमांडर के पद पर तैनात थे। हादसे में उनको काफी गंभीर चोटें आई जिससे उनकी मौत हो गई।