लखनऊ/शामली/बिजनौर: यूपी में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईमुल हसन ने बीजेपी प्रत्याशी अवनी सिंह को करारी शिकस्त देते हुए नूरपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है।
जबकि कैराना लोकसभा उपचुनावों में वोटों की गिनती अभी जारी है। लेकिन बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह विपक्षी गठबंधन समर्थित रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन से मत प्रतिशत में काफी पीछे हैं। इस जीत के बाद लखनऊ में सपा मुख्यालय के बाहर पार्टी न ने जश्न मानना शुरू कर दिया।
इसे 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बीजेपी और विपक्ष की अग्निपरीक्षा मानी जा रही है। इन नतीजों से तय होगा कि भविष्य की सियासी हवा किस दल की तरफ बह रही है। राजनीतिक दल हों या चुनाव विश्लेषक सभी की निगाह कैराना लोकसभा सीट पर तिकी है। प्रदेश के इन दोनों सीटों के लिए 28 मई को वोट डाले गए थे।
इन सभी सीटों में सबसे चर्चित कैराना है। यहां बीजेपी के प्रत्याशी का मुकाबला संयुक्त विपक्षी गठबंधन से है। बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए थे। यहां बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह (हुकुम सिंह की बेटी) की टक्कर राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) की तबस्सुम हसन से है। जबकि कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) तबस्सुम हसन का समर्थन कर रही हैं।