2015 में यमन के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ने के बाद से अब तक सऊदी अरब के 1,000 से अधिक फ़ौजी मारे जा चुके हैं।
यमन युद्ध में मरने वाले सऊदी सैनिकों की संख्या में पिछले दिनों उस वक़्त तेज़ी से वृद्धि हुई, जब यमनी सैनिकों ने दोनों देशों की सीमा पर हमले करके दर्जनों सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया।
अल-जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक़, सऊदी अरब की मीडिया ने यमन युद्ध में मरने वाले सऊदी सैनिकों की इस संख्या की पुष्टि की है।
हालांकि आले सऊद शासन, यमन युद्ध में मरने वाले अपने सैनिकों की संख्या पर चुप्पी साधे रहता है।
दूसरी ओर, यमन के मानवाधिकार मंत्रालय के अनुसार, सऊदी अरब और उसके घटबंधन देशों के हमलों में अब तक 60 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है या घायल हो चुके हैं।