मलेशियाई पुलिस ने शनिवार को अपने देश के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज़्ज़ाक़ के घर छापा मारकर 3 करोड़ डॉलर बरामद किए हैं।
प्राप्त समाचारों के अनुसार मलेशियाई पुलिस ने ख़ुफ़िया जानकारी प्राप्त करने के बाद देश के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज़्ज़ाक़ से संबंधित अपार्टमेंट पर शनिवार को छापा मारा। मलेशियाई पुलिस के तलाशी आभियान के दौरान अपार्टमेंट के एक गुप्त स्थान पर 3 करोड़ डॉलर की राशि रखी हुई मिली है।
तलाशी अभियान की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि इतनी बड़ी रक़म बरामद होने के बाद हमने अपार्टमेंट की और गहन तरीक़े से जांच की। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान हमें अलग-अलग डिब्बों में छिपाए गए करोड़ों की क़ीमत के आभूषण भी मिले हैं।
पुलिस अधिकारी का कहना था कि हमारी यह छापे की कार्यवाही पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज़्ज़ाक़ के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि यह अपार्टमेंट पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज़्ज़ाक़ का ही है और हमें प्राप्त हुई ख़ुफ़िया जानकारी बिल्कुल सही निकली, जिसके बाद हमें एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
उल्लेखनीय है कि मलेशियाई पुलिस ने पिछले सप्ताह भी पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज़्ज़ाक़ के एक और घर पर छापा मारकर विदेशी मुद्रा, आभूषण और बहुमूल्य उपहारों को ज़ब्त किया था। ज्ञात रहे कि मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज़्ज़ाक़ और उनकी पत्नी भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे हैं। हाल के आम चुनावों में महातीर मोहम्मद को मिली सफलता के बाद उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही में तेज़ी आई है।