लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व सीएम राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह ने अपने बंगले खाली करना शुरू कर दिया है। राजनाथ सिंह गोमतीनगर के विपुल खंड स्थित अपने आवास में शिफ्ट हो रहे हैं। जबकि कल्याण सिंह का सामान तिलक मार्ग स्थित उनके पोते और सरकार में राज्य मंत्री संदीप सिंह के सरकारी आवास में शिफ्ट किया जा रहा है।
उनके इस कदम के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव मायावती पर बंगला खाली करने का दबाव बढ़ गया है।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बंगला खाली करने के लिए दो साल के मोहलत मांगने के पत्र पर राज्य संपत्ति महकमे ने न्याय विभाग से राय मांगी है। वहीं मायावती को माल एवेन्यू स्थित अपने बंगले पर श्री कांशीराम विश्रामालय का बोर्ड लगाने से भी कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। अफसरों का कहना है कि सन 2016 में मायावती की तरफ से इस बंगले का एक हिस्सा ट्रस्ट के नाम आवंटित करने का निवेदन किया गया था। जिसे स्वीकार नहीं किया गया। तभी यह बंगला मायावती के नाम पर आवंटित हुआ।
ऐसे में बंगले पर विश्रामालय का बोर्ड लगाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि मायावती इस समय दिल्ली मे हैं। बुधवार को कर्नाटक में कुमार स्वामी सीएम पद की शपथ ले रहे हैं। इसके बाद वह लखनऊ आएंगी। तभी इस मुद्दे पर उनका रूख साफ होगा। उधर पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी को दिल्ली स्थित उनके घर भेजा गया नोटिस प्राप्त हो गया है। जानकारों के मुताबिक वह भी जल्द अपना बंगला खाली करने की तैयारी मे हैं। राज्य सम्पत्ति विभाग के अफसरों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हर हाल में अनुपालन कराना होगा। सभी पूर्व सीएम को मकान खाली कराने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।