उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला जेल के छह कैदियों ने उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा पास कर ली है. इन कैदियों में से चार ऐसे हैं जो आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.
जेल अधीक्षक एके सक्सेना ने कहा कि इन कैदियों ने न केवल परीक्षा उत्तीर्ण की बल्कि परीक्षा में प्रथम श्रेणी भी हासिल किया. परीक्षा के परिणाम रविवार को दिन में घोषित हुए.
उन्होंने कहा कि छह कैदियों में से चार कैदी प्रवीण सिंह , जोगा सिंह , सोमपाल और रामदेव सिंह आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. सक्सेना ने कहा कि ये कैदी गाजियाबाद जेल से बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे.
बता दें कि इस साल योगी सरकार नकल को लेकर काफी सख्त थी. इस वजह से 10वीं-12वीं के करीब 11 लाख से ज्यादा बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी थी. लेकिन जेल में बंद इन कैदियों ने जी जान लगाकर पढ़ाई की.
यूपी बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2017 में हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 29,98,492 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें से 24,34,242 परीक्षार्थी (81.18 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए थे. वहीं 2018 में हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 30,28,767 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसमें से 22,76,445 परीक्षार्थी (75.16 प्रतिशत) उत्तीर्ण घोषित हुए.