जेन्सिस पेरेज़ संस्था की ओर से दिए जाने वाले 2 मिलियन डॉलर के इस पुरस्कार को ज़ायोनी नोबेल कहा जाता है नताली ने अवैध राष्ट्र की ओर से ग़ज़्ज़ा में जारी हिंसा की घटनाओं को देखते हुए अवैध राष्ट्र के सम्मान को ठुकराते हुए ज़ायोनी नोबेल न लेने तथा इस समारोह के बहिष्कार का फैसला लिया है।
विलायत पोर्टल : प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिकी-इस्राईली अभिनेत्री नताली पोर्टमैन ने ज़ायोनी नोबेल कहे जाने वाले पुरस्कार को ठुकरा दिया है जिस के बाद से अवैध राष्ट्र के सियासी हल्कों में बेचैनी फ़ैल गई है । सूत्रों के अनुसार जेन्सिस पेरेज़ संस्था की ओर से दिए जाने वाले 2 मिलियन डॉलर के इस पुरस्कार को ज़ायोनी नोबेल कहा जाता है । जेन्सिस संस्था के ओर से कहा गया है कि नताली पोर्टमैन ने इस पुरस्कार समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है जिस के बाद से ही अवैध राष्ट्र के सियासी हल्कों में इस अभिनेत्री के खिलाफ ग़ुस्सा देखा जा रहा है ।
वहाबियत और ज़ायोनिज़्म हैं साम्राज्यवादी शक्तियों की दो अवैध संतान : बू हामिदी
सूत्रों के अनुसार नताली ने अवैध राष्ट्र की ओर से ग़ज़्ज़ा में जारी हिंसा की घटनाओं को देखते हुए अवैध राष्ट्र के सम्मान को ठुकराते हुए ज़ायोनी नोबेल न लेने तथा इस समारोह के बहिष्कार का फैसला लिया है।