नई दिल्ली। सीबीआई ने उन्नाव सामूहिक बलात्कार मामले में तीन प्राथमिकियां दर्ज करने के बाद भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आज तड़के पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सूत्रों ने आज बताया कि सेंगर से सीबीआई के लखनऊ कार्यालय में पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि बलात्कार के कथित मामले और उसके बाद हुई घटनाओं के सिलसिले में तीन अलग – अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं। अपने विधायक पर बलात्कार के आरोप लगने से शर्मिंदगी मदझेल रही योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य पुलिस द्वारा दर्ज किये गये मामलों को सीबीआई को सौंप दिया।
अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मामले की जांच सीबीआई से कराने के अनुरोध पर काॢमक मंत्रालय ने कल रात इस संबंध में अधिसूचना जारी की।
उन्होंने कहा कि अधिसूचना जारी होने के बाद एजेंसी ने कार्रवाई करते हुए बांगरमऊ से भाजपा विधायक सेंगर को उनके आवास से सुबह करीब पांच बजे हिरासत में लिया। नाबालिग पीडिता द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के समक्ष रविवार आत्मदाह के प्रयास के बाद पूरा मामला सुर्खियों में आया।-