अमरीका में उत्तरी केरोलीना में स्थित सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट यूट्यूब के मुख्यालय के बाहर फ़ायरिंग की घटना में तीन लोग घायल हो गए जबकि फ़ायरिंग करने वाली महिला ने ख़ुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली।
मीडिया से मिलने वाली जानकारी के अनुसार फ़ायरिग में जो तीन लोग घायल हुए हैं उनमें एक हमलावर महिला का ब्वाय फ़्रेन्ड है और उसके अलावा दो महिलाएं हैं।
पुलिस का कहना है कि यह घटना मंगलवार को दोपहर के समय हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिस समय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची वहां अफ़रा तफ़री मची हुई थी।
यूट्यूब के मुख्यालय में 1700 लोग काम करते हैं और यह कंपनी गूगल की है।
अमरीका में फ़ायरिंग की घटनाएं और इन घटनाओं में लोगों की मौतें पूरे देश में चिंता का विषय बनी हुई हैं। फ़ायरिंग की घटनाएं सकूलों में भी लगातार हो रही हैं। हाल ही में पूरे देश में गन कल्चर के विरोध में प्रदर्शन हुए थे और प्रदर्शनकारियों ने मांग की थी कि बंदूक़ साथ रखने संबंधी क़ानून को कठोर बनाया जाए लेकिन हथियार बनाने वाली कंपनियां अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके गन कंट्रोल के संबंध में कोई क़ानून नहीं बनने दे रही हैं क्योंकि इस कारोबार से उन्हें भारी मुनाफ़ा मिलता है।