अमरीका के राष्ट्रपति ने इस पद के आजीवन होने का समर्थन किया है।डोनल्ड ट्रम्प ने अपने एक बयान में चीन में राष्ट्रपति काल की समय सीमा समाप्त किए जाने का समर्थन करते हुए कहा है कि अमरीका में भी इसे आज़माया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अमरीका में भी किसी दिन राष्ट्रपति का पद आजीवन किए जाने को आज़माएंगे।
चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति ने प्रस्ताव दिया है कि संविधान में राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद का काल दो चरण तक सीमित किए जाने के वाक्य को समाप्त कर दिया जाए।
चीन की संसद में 1982 में संकलित होने वाले वर्तमान संविधान में अब तक कई बार परिवर्तन किए जा चुके हैं। अमरीकी राष्ट्रपति डोलन्ड ट्रम्प ने इसी विषय की ओर इशारा करते हुए कहा है कि शी जिन पिंग अब चीन के आजीवन राष्ट्रपति हैं। अमरीका के वर्तमान संविधान के अनुसार इस देश का राष्ट्रपति सिर्फ़ दो चरण के लिए ही इस पद पर आसीन हो सकता है। )