तेहरान। ईरान की राजधानी तेहरान से 66 यात्रियों को लेकर दक्षिण पश्चिमी शहर यसुज जा रहा एक विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ईरानी संवाद समिति इस्ना ने आपात सेवा प्रवक्ता मोज्तबा खालिदी के हवाले से बताया कि आसमान एयरलाइंस का एक विमान समीरॉम शहर के पास पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सरकारी टेलीविजन प्रेस टीवी ने बताया कि विमान में 66 लोग सवार थे।
सेमिरॉम ईरान के दक्षिण-पूर्वी इलाके का पर्वतीय इलाका है जो राजधानी तेहरान से करीब 480 किलोमीटर दूर है। दशकों तक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगने के चलते ईरान का कॉमर्शियल पैसेंजर विमान काफी पुराना हो चुका है और यह हाल के वर्षों में आए दिन हादसे का शिकार होता रहता है।