वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वार्षिक बजट में पाकिस्तान के लिए 25.6 करोड़ डॉलर की असैन्य और आठ करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता का प्रस्ताव रखा है, लेकिन रक्षा सहायता को पाकिस्तानी सरजमीन में आतंकियों की पनाहगाह के खिलाफ इस्तेमाल करने से जोड़ दिया है।
अमेरिका की इस वर्ष की प्रस्तावित आर्थिक सहायता पिछले साल के मुकाबले महज एक करोड़ डॉलर कम है। प्रस्तावित सहायता एक अक्टूबर से शुरू हो रहे वित्तीय वर्ष 2019 के वार्षिक बजट का हिस्सा है।
पाकिस्तान के लिए यह प्रस्ताव ट्रंप प्रशासन द्वारा करीब दो अरब अमेरिकी डॉलर की सुरक्षा सहायता रोके जाने के कुछ हफ्ते बाद आया है। पाकिस्तानी सरजमीन पर चल रही आतंकी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाए जाने के चलते अमेरिका ने यह कार्रवाई की थी।
व्हाइट हाउस ने कहा कि वह इस प्रतिबंध पर रोक हटाने पर तब विचार करेगा जब उसे लगेगा कि पाकिस्तान आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। बजट प्रस्ताव के मुताबिक सैन्य सहायता इस बात पर निर्भर करेगी कि पाकिस्तान आतंकवादियों की पनाहगाह के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।