नाईजीरिया के इस्लामी आंदोलन के सदस्य ने एक बार फिर अपने नेता की जेल से रिहाई की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखने पर दिया है।
इस्लामी आंदोलन के सदस्यों ने शैख़ ज़कज़की की रिहाई तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखने पर बल दिया।
जनवरी के आरंभ से प्रदर्शनों की शुरु हुयी नई लहर में अब तक पुलिस के हाथों 4 लोग शहीद हुए जबकि 150 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।
इस स्क्रीनशॉट में 17 जनवरी 2018 को अबूजा में वरिष्ठ धर्मगुरु शैख़ ज़कज़की की तुरंत रिहाई की मांग को लेकर आयोजित प्रदर्शन में शामिल लोग नज़र आ रहे हैं
ग़ौरतलब है कि 13 दिसंबर 2015 को नाइजीरिया के ज़ारया शहर के इमामबाड़े पर इस देश के सैनिकों ने हमला किया और शैख़ इब्राहीम ज़कज़की और उनकी बीवी को गिरफ़्तार कर लिया। इस हमले में शैख़ ज़कज़की के तीन बेटों सहित सैकड़ों लोग शहीद हुए।