टोक्यो। मध्य जापान में मंगलवार को एक पर्वतीय रिसोर्ट में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद चट्टानों के गिरने और इसके बाद जोरदार हिमस्खलन की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। रक्षा मंत्री इत्सुनोरी ओनोदेरा ने बताया कि घायलों में 6 लोग जापान की ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स (एसडीएफ) के सदस्य हैं जो शीतकालीन प्रशिक्षण शिविर मेंं हिस्सा ले रहे थे।
उन्होंने बताया कि घटना के समय इस पर्यटक स्थल पर काफी लोग थे और ज्वालामुखी विस्फोट के बाद ऊपर से चट्टानों के टुकड़े गिरने लगे और इसके बाद हिमस्खलन शुरू हो गया। जापानी मीडिया के मुताबिक चट्टानों के टुकड़ों की चपेट में आकर कम से कम 12 लोग घायल हो गए और इनमें से दो अति गंभीर रूप से और दो लोग गंभीर हालत में हैं।
एक व्यक्ति और एसडीणएफ के कई लोग हिमस्खलन की चपेट में आ गए हालांकि इन्हें बाद में बाहर निकाल लिया गया। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि 2160 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ज्वालामुखी कुआसातू शिराने में मंगलवार को जोरदार विस्फोट हुआ और अगले कुछ घंटों तक ऐसे की विस्फोट होते रहेंगे तथा चट्टानों के टुकड़े दो किलोमीटर के दायरे में गिर सकते हैं।
विस्फोट के बाद इस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और इस स्टेशन पर पर्यटक लगभग आधे घंटे तक फंसे रहे। लगभग 80 पर्यटकों को बाद में हेलीकाप्टर के जरिए बाहर निकाला गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या ज्वालामुखी विस्फोट से यह हिमस्खलन हुआ है लेेकिन दोनों घटनाएं एक साथ जरूर हुई।