नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आखिरकार अपने अवकाश से वापस लौट आए हैं। गौरतलब है कि वे कुछ दिन पहले ही विदेश गए थे। माना जा रहा है कि राहुल अवकाश के बाद अपना काम वापस संभाल सकते हैं ऐसे में वे अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को सक्रिय राजनीति में आने के लिए बात कर सकते हैं।
इससे पहले उत्तरप्रदेश के प्रभारी बनाए जाने के बाद वरिष्ठ नेता गुलामनबी आजाद ने प्रियंका गांधी को उत्तरप्रदेश में सक्रिय राजनीति में आने की गुजारिश की थी।
सूत्रों की मानें तो इस मामले में राहुल की ओर से कहा गया है कि प्रियंका ने राजनीति में आने के लिए सरकारात्मक जवाब दिया हैं दूसरी ओर किसी भी तरह की ठोस पहल सामने आने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल राहुल के वापस आने के बाद अब कांग्रेस कई अहम निर्णय भी ले सकती है। पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उत्तरप्रदेश कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पार्टी से उत्तरप्रदेश में सक्रिय राजनीति के लिए प्रियंका गांधी को आगे आने की सलाह दी थी।