नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ पर देश की सबसे बड़ी अदालत ने आज (18 जनवरी) को बड़ा फैसला लेते हुए इसे देश के सभी राज्यों में रिलीज करने का आदेश दिया। बता दें, कि चार राज्यों में फिल्म के बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में बहस हुई। जिसके बाद कोर्ट ने इसे सभी राज्यों में रिलीज करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, राज्यों का फिल्म पर बैन संवैधानिक नहीं है।
गुरुवार को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच ने कहा, कि ‘क़ानून व्यवस्था बनाना राज्यों की जिम्मेदारी है। यह राज्यों का संवैधानिक दायित्व है। संविधान की धारा- 21 के तहत लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी है।’