आखिरकार रिलीज के 16 दिन बाद सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो ही गई। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। इसी के साथ ये फिल्म यशराज बैनर की सबसे तेजी से कमाई करने वाली टॉप फिल्म बन गई है।
फिल्म की इस नई सक्सेस के साथ ही सलमान खान 300 करोड़ क्लब के ‘सुल्तान’ बन गए हैं। क्योंकि, उनकी दो और फिल्में (बजरंगी भाईजान-सुल्तान) इस क्लब में शामिल हैं। जबकि आमिर खान की दो फिल्में इस क्लब में शामिल हैं (पीके और दंगल) और शाहरुख की एक भी नहीं।
इस फिल्म ने घरेलू बॉक्सऑफिस पर महज 13 दिनों में ही 286 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। 13वें दिन यानी बुधवार को फिल्म ने आमिर की ‘धूम 3’ के लाइफटाइम कलेक्शन 284 करोड़ को तोड़ दिया।