ट्रम्प के हालिया फैसले के विरुद्ध फ़िलिस्तीनियों ने पूरे फ़िलिस्तीन में तीसरे इन्तेफ़ाज़ा जनान्दोलन की घोषणा कर दी है।
अमरीकी दूतावास को तेल अवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने के डोनाल्ड ट्रम्प के फै़सले के बाद फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास ने तीसरे इन्तेफ़ाज़ा के आरंभ होने की घोषणा कर दी है। ट्रम्प की ओर से बैतुल मुक़द्दस को ज़ायोनी शासन की राजधानी घोषित करने के हालिया निर्णय के एक सप्ताह के भीतर हमास के प्रवक्ता अब्दुल्लतीफ़ ने मंगलवार को इसके विरोध में तीसरे इन्तेफ़ाज़ा का एलान किया है। अब्दुल्लतीफ़ क़ानूअ ने कहा है कि बैतुल मुक़द्दस, फ़िलिस्तीन की राजधानी रहेगा।
बैतुल मुक़द्दस के बारे में ट्रम्प के हालिया फैसले के विरोध में न केवल फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में बल्कि विश्व के अन्य क्षेत्रों में भी विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। विरोध प्रदर्शनों का यह क्रम, अमरीका के घटक यूरोपीय देशों तक पहुंच गया है। इसी बीच एक फ़िलिस्तीनी नेता मुस्तफ़ा अलबरग़ूसी ने ट्रम्प की ओर से बैतुल मुक़द्दस को ज़ायोनी शासन की राजधानी घोषित करने के बारे में गंभीर चेतावनी देते हुए कहा है कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र इस बात की अनुमति नहीं देगा कि ज़ायोनी शासन और उसके समर्थक, बैतुल मुक़द्दस के बारे में अपने ख़तरनाक षडयंत्रों को व्यवहारिक नहीं बना सकते।
बैतुल मुक़द्दस का विषय फ़िलिस्तीनियों के लिए हमेशा ही बहुत ही संवेदनशील रहा है। फ़िलिस्तीनियों का तीसरा इन्तेफ़ाज़ा उनके पिछले उन दो जनान्दोलनों का ही क्रम है जो इससे पहले सन 1987 और 2000 में हो चुके हैं। तीसरे इन्तेफ़ाज़ा को फ़िलिस्तीनियों के जनान्दोलनों के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।