गुजरात विधानसभा चुनाव में विजयपताका फहराने के लिए भाजपा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. इसके लिए पार्टी गुजरात के मुसलिम वोटरों को भी अपने पाले में करने के लिए हर प्रयास कर रही है. मुंबई से 500 मुस्लिम पार्टी कार्यकर्ताओं की टीम सूरत कूच के लिए तैयार है. यह टीम वहां घर-घर जाकर लोगों को पार्टी के पक्ष में प्रचार करेगी.
इन कार्यकर्ताओं को सूरत में प्रचार के लिए बाकायदा प्रशिक्षित किया जा रहा है. मुंबई के बांद्रा स्थित कार्यालय में कैडर को इसके लिए तैयार किया जा रहा. भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष हैदर आजम ने बताया कि पहले चरण में 250 कार्यकर्ता 5 नवंबर को मुंबई से सूरत रवाना हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि सूरत में कुल 12 विधानसभा सीटें हैं. 25000-50000 मुस्लिम मतदाताओं वाला क्षेत्र हमारी प्राथमिकता में है. हम हर बूथ पर जाकर वहां स्थित मदरसा के ट्रस्टी से मिलकर स्थानीय मुद्दों को जानकर उसके हिसाब से कैंपेन चलाएंगे.
उन्होंने कहा कि हालांकि हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है भाजपा की सूची में मुस्लिम प्रत्याशियों का न होना, लेकिन इससे हमारे कार्यकर्ताओं के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ता है. सीट का निर्धारण संसदीय बोर्ड करता है. इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता. एक कार्यकर्ता के लिए सिर्फ पार्टी की जीत मायने रखती है. हर कार्यकर्ता सिर्फ जीत के लिए काम कर रहा है.
हैदर आजम ने बताया कि मुस्लिमों के लिए शिक्षा, रोजगार, व्यापार और सुरक्षा हमारे कैंपेन में मुख्य मुद्दे हैं. उन्होंने कहा कि अन्य लोग गोरक्षा जैसी बातों को लाकर मुख्य मुद्दे के लोगों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से गुजरात पूरी तरह से दंगा मुक्त रहा है. यहां मुस्लिमों के लिए व्यापार करने का बेहतर माहौल है.
बीजेपी की महिला मोर्च की एक कार्यकर्ता ने कहा कि हम लोगों को भाजपा का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. हमारा अभियान अब तक सफल रहा है. उन्होंने अपनी रणनीति के बारे में बताया कि हम प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों की रिपोर्ट तैयार कर उसे उम्मीदवारों को देते हैं, ताकि उसके हिसाब से ही कैंपेन चलाया जा सके.
https://www.naqeebnews.com