नई दिल्ली: चीन रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट का विस्तार किया. नौ नये चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया तो चार मंत्रियों का प्रमोशन भी किया. मोदी मंत्री मंडल में केरल, कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के नये चेहरों को जगह दी गई है.
बताया जा रहा है कि यह सारी तैयारी ‘मिशन 2019’ को ध्यान में रखकर किया गया है. इससे पहले पार्टी अध्यक्ष ने ‘मिशन 350+’ को लेकर सांसदों के साथ बैठक की थी. राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण समारोह आयोजित हुआ. मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और धर्मेद्र प्रधान को प्रमोशन दिया गया है. उन्हें राज्यमंत्री से कैबिनेट का दर्जा दिया गया है.
अनंत हेगड़े, वीरेंद्र कुमार और हरदेव सिंह पुरी को मंत्री बनाया गया है. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर और बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह तथा पूर्व गृह सचिव और बिहार के आरा से सांसद आरके सिंह को भी मंत्री बनाया गया है. गजेंद्र सिंह, अल्फोंस कन्नाथनम, शिवप्रताप शुक्ला और अश्विनी चौबे को भी मंत्री बनाया गया है. इस फेरबदल में किसी भी सहयोगी दल से मंत्री नहीं बनाया गया.