पानीपत/श्रीगंगानगर. राम रहीम का बेटा बनेगा नया डेरा चीफ. डेरा सच्चा सौदा की 1000 करोड़ की प्रॉपर्टी का वारिस चुनने की कवायद शुरू हो गई है। साध्वी से रेप के दोषी करार दिए गए राम रहीम के पैतृक गांव गुरुसरमोडिया में परिवार की पहली बैठक हुई। इसमें सहमति बन गई है कि नया डेरा चीफ बेटे जसमीत को बनाया जाए। उधर, अफसरों ने एक ब्योरा तैयार किया है, जिसमें पता चला है कि हरियाणा के 18 जिलों में डेरा की 1093 एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत 1151 करोड़ रुपए होने का अनुमान है।
नया डेरा चीफ तय करने के लिए हुई बैठक को पूरी तरह गोपनीय रखा गया। इसमें राम रहीम की मां नसीब कौर, पत्नी हरजीत कौर अरौर बेटा जसमीत ही शामिल हुए। दोनों बेटियां और गोद ली बेटी हनीप्रीत बैठक में मौजूद नहीं थीं।
बैठक के बाद परिवार ने रोहतक जेल में बंद राम रहीम से मिलने के लिए जेल अफसरों से समय मांगा है। डेरा चीफ की मुहर लगने के बाद नए डेरा चीफ के नाम का एलान कर दिया जाएगा।
1151 की Cr की 1093 एकड़ जमीन
राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा के नाम पर हरियाणा में 1093 एकड़ जमीन है। इसकी कीमत 1151 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। यह जमीन 18 जिलों में फैली हुई है। प्रॉपर्टी की कीमत का यह अनुमान अफसरों ने लगाया है। जमीन की कलेक्टर रेट पर वैल्यू निकाली गई है। अभी डेरे की जमीन पर बनी बिल्डिंग की कीमत का अनुमान नहीं लगाया गया है।
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर हरियाणा सरकार ने 24 और 25 अगस्त को बाबा के दोषी करार दिए जाने के बाद हुई हिंसा, आगजनी से हुए नुकसान का भी अनुमान लगाया है। इसमें सेना, अर्द्धसैनिक बल, रोडवेज और रेलवे को हुए नुकसान को भी जोड़ा गया है। इस तरह करीब 204 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है, जो सरकार बाबा की प्रॉपर्टी से वसूलेगी।डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय की सिरसा जिले में 1000 करोड़ की कुल 953 एकड़ जमीन है।