मुंबई: मुंबई बारिश में फंसे माधवन-अनुपम, महेश भट्ट बोले- बहनें डूबते-डूबते बचीं. मुंबई में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 12 सालों में बारिश की वजह से सबसे ज़्यादा भयावह हालात हैं. इससे मुंबई वासियो का पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है और जनजीवन पटरी से उतर गया है. इस झमाझम बारिश के बीच मायानगरी के सितारे भी फंसे. स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. साथ ही लिखा कि इस भयंकर बरसात ने सबको हिला कर रख दिया है. आर. माधवन की कार ज्यादा बारिश के चलते बंद हो गई, अभिनेता ने वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
फिल्ममेकर महेश भट्ट, अनुपम खेर, लारा दत्ता समेत कई स्टार्स ने भारी बारिश का हाल सोशल मीडिया पर जाहिर किया.
वहीं, महेश भट्ट ने ट्वीट करके बताया कि उनकी दो बहनें बारिश में डूबते-डूबते बचीं. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि खार में कुछ अजनबियो ने उनकी मदद कर उन्हें सही समय में कार से बाहर निकालने में मदद की.