उत्तरी कोरिया के सरकारी समाचारपत्र ने अपने शनिवार के संस्करण में लिखा है कि देश के पैंतिस लाख लोग अमरीका से युद्ध करने के लिए सेना के साथ मिलकर मुक़ाबला करने को तैयार हैं।
“रोडूंग सीनमून” के अनुसार विशेष बात यह है कि जिन 35 लाख कोरिया वासियों ने सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का प्रण लिया है उनमें समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हैं। इनमें मज़दूरों से लेकर व्यापारी तक सभी सम्मिलित हैं।
बुधवार को उत्तरी कोरिया की राजधानी प्युंगयांग में बहुत बड़ी संख्या में कोरिया वासियों ने इस देश के शासक किम जुंग ऊन के समर्थन में प्रदर्शन किये थे।
उल्लेखनीय है कि गुरूवार से अमरीका और उत्तरी कोरिया के बीच वाकयुद्ध और आरोप-प्रत्यारोपों में तेज़ी आई है जिसके कारण क्षेत्र में तनाव बढ़ता जा रहा है। अमरीका और उत्तरी कोरिया दोनों ने एक-दूसरे पर हमला करने की धमकी दी है।