नागपुर। आरएसएस के पूर्व विचारक के एन गोविंदाचार्य ने आज कहा कि व्यापार के पात्रता मापदंड इस तरह तैयार किए जाने चाहिए कि चीनी कंपनियां भारत में ठेकों के लिए बोलियां नहीं लगा पाएं।
उन्होंने कहा, चीन और पाकिस्तान की कंपनियों को भारत में ठेकों के लिए बोलियां लगाने से रोकने की आवश्यकता है।
पूर्व भाजपा महासचिव ने कहा कि निविदाएं आमंत्रित करने की पात्रता शतेक इस तरह तैयार की जानी चाहिए कि चीनी कंपनियां इन ठेकों के लिए बोलियां लगाने में अपात्र हो जाएं। उन्होंने कहा कि कई बार ठेके में ऐसी शर्तों होती है जिससे चीनी कंपनियों का प्रवेश सुगम हो जाता है।
वह एक चीनी कंपनी को नागपुर मेट्रो रेल के लिए डिब्बों की आपूर्ति का ठेका मिलने के बारे एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। वह चीनी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वेदशी उत्पादों को बढ़ावा देने से जुड़े एक अभियान के शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे।