काठमांडू. अंशू ने 5 दिनों में दो बार माउंट एवरेस्ट फतह कर बनाया रिकॉर्ड. अरुणाचल प्रदेश की निवासी अंशू जामसेन्पा ने रिकॉर्ड पांचवीं बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर एक नया इतिहास रचा है। एवरेस्ट शिखर सम्मेलन एसोसिएशन के महासचिव लाखपा रांगडू शेरपा ने एवरेस्ट के बेस कैंप से रविवार सुबह इसकी घोषणा की।
भारत की महिला पर्वतारोही अंशू ने रविवार सुबह 7.45 पर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी कर तिरंगा लहराया। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बन गई हैं। इसके अलावा अंशू ने पांच दिनों के भीतर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की। उन्होंने इससे पहले 16 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की चढ़ाई चौथी बार पूरी की थी।
‘ड्रीम हिमालया एडवेंचर’ के प्रबंधन निदेशक दावा एस लामा ने भी अंशू की इस उपलब्धि की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अंशू ने पांच दिनों के भीतर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। दो बच्चों की मां अंशू ने मई 2011 में दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी और इसके बाद 18 मई 2013 को उन्होंने तीसरी बार फिर इसे फतह किया था।
माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचने की कोशिश के दौरान एक अमेरिकी पर्वतारोही की मौत हो गई है। आधार शिविर के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। आधार शिविर के एक प्रबंधक ने ‘हिमालयन टाइम्स’ को बताया कि पर्वतारोही का उस समय निधन हुआ, जब वह छह पर्वतारोहियों के एक समूह और उनके सहयोगी स्टॉफ के साथ बालकनी क्षेत्र में पहुंचकर दुनिया की शीर्ष चोटी पर पहुंचने के अंतिम प्रयास में था।
रिपोर्ट में कहा गया है, “पर्वतारोही की मौत के कारण का अभी खुलासा नहीं हुआ है।” काठमांडू में एवरेस्ट परिवार ट्रेक्स के प्रबंध निदेशक मुरारी शमार् ने कहा कि उन्हें शिविर के प्रबंधक से माउंट एवरेस्ट की बालकनी क्षेत्र में रविवार सुबह एक पर्वतारोही की मौत की सूचना मिली।