उत्तराखंड. टिहरी बांध की ऊंचाई और नहीं बढ़ेगी , होटल मैनेजमेंट संस्थान खुलेगा केंद्र सरकार उत्तराखंड को बड़ी सौगात देने जा रही है. सरकार जहां एक ओर टिहरी बांध की ऊंचाई को सीमित करने का फैसला ले चुकी है, वहीं प्रदेश में नया होटल मैनेजमेंट संस्थान खोलने को भी हरी झंडी मिल गई है. रविवार को देहरादून दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल और सीएम त्रिवेन्द्र रावत के बीच हुई बैठक के बाद उक्त घोषणा की गई.
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री गोयल और सीएम रावत के बीच हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. लंबे समय से अधूरे पड़े डोबरा चांटी पुल के लिए अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट एजेंसी से मदद लिए जाने और टिहरी बांध की ऊंचाई अब 825 मीटर से ज्यादा नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया. बांध की ऊंचाई को लेकर स्थानीय लोग काफी समय से चिंतित थे. उत्तराखंड में हॉस्पिटालिटी यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा भी बैठक के बाद की गई. इसमें केंद्र सरकार की ओर से 75 फीसदी रकम टीएचडीसी खर्च करेगी और पच्चीस फीसदी खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.
इस हाई लेवल मीटिंग में उत्तराखंड के मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव ऊर्जा समेत कई अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक देहरादून और हरिद्वार में बिजली की भूमिगत केबल डालने पर भी स्वीकृति दी गई. हालांकि लंबित पड़ी जल विद्युत परियोजनाओं पर गोयल ने कानूनी पचड़े का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया. सौर ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा की दिशा में भी केन्द्र और राज्य के बीच ठोस काम करने पर चर्चा हुई. इस दौरान प्रदेश के डेढ़ लाख ऐसे घर जहां बिजली नहीं है 2018 तक वैकल्पिक ऊर्जा के सहारे रोशन करने का दावा किया गया.