लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित कैलाश सत्यार्थी ने पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम को याद किया। अखिलेश यादव ने कहा कि कलाम साहब बहुत लोकप्रिय राष्ट्रपति थे। डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और डा. कलाम सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया था।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुये युवाओं में जोश भरने वाला भाषण दिया। उन्होंने कहा कि सपना देखना है तो बड़ा सपना देखें। अखिलेश यादव ने कहा कि कलाम साहब ने हमारे गांवों को सौर ऊर्जा से रोशन किया। मुख्यमंत्री ने यादें साझा करते हुये बताया कि पूर्व राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात उड़ीसा में हुयी थी।
अखिलेश यादव ने भाषण के दौरान कहा कि लखनऊ में पत्थरों के स्मारक के अलावा भी अच्छे पार्क हैं। उन्होंने सपा सरकार की तारीफ़ करते हुये कहा कि प्रदेश में अच्छी सड़कें बनाने का काम किया गया है। युवा सम्मेलन में युवाओं के बीच अखिलेश ने कहा कि नौजवान हमेशा समाजवादी होता है। युवा संगोष्ठी के समापन पर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर दिया मिर्जा समेत तमाम नामचीन हस्तियों ने शिरकत की।