बतिया। नेपाल में हो रही लगातार बारिश ने उत्तर बिहार के जिलों में तबाही मचा रखी है। नदियों का जलस्तर लगतार बढ़ रहा है। बेतिया,मोतिहारी और मधुबनी जिलों के सैकड़ों गांवों में पानी घुस गया है। कहीं सड़क तो कहीं बांध पानी में बह गए हैं।
अत्याधिक वर्षा के कारण गंडक बराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। बेतिया में प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए गंडक के किनारे बसे लोगों को गांव खाली करने को कहा है। मधुबनी के कई गांव ऐसे हैं जिनका संपर्क शहर या प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है। उन इलाकों के स्कूल,कॉलेज अघोषित रूप से बंद हो गए हैं।
बूढ़ी गंडक,कमला,करेह सहित कई नदियां खतरे के निशाने से ऊपर बह रही हैं। नदियों में उफान आने से सड़कों पर पानी बह रहा है। आसपास के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है।पश्चिमी चंपारण के बगहा में गंडक के कटाव से वीटीआर के जंगल में बाढ़ का पानी फैल गया है। सीतामढ़ी, दरभंगा व मोतिहारी में भी बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। मधुबनी में झंझारपुर रेल सह सड़क पुल का गार्डर कमला नदी के उफान में डूब गया है। यहां से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
प्रशासनिक अधिकारी लगातार तटबंधों पर नजर रख रहे हैं। बगहा और मधुबनी जिले के नदी के किनारे बीस किलोमीटर तक के रेंज में बांधों की निगरानी के लिए अतिरिक्त टीम चौबीस घंटे पेट्रोलिंग कर रही है। गंडक पार के ठकराहा, भितहा, मधुबनी व पिपरासी प्रखंड की सभी पंचायतें, बगहा नगर का निचला इलाका सहित बगहा एक प्रखंड के सलहा, बरियरवा, रतवल व चंदरपुर गांव सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली सूची में शामिल हैं।