नई दिल्ली : विधानसभा चुनावों बीजेपी की जबरदस्त जीत के बाद विपक्षा दलों के महागठबंधन बनाने पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने तंज कसा है. विपक्षी दलों पर चुटकी लेते हुए पासवान ने कहा, ”एक कहावत है कि सौ लंगड़े मिलकर भी एक पहलवान नहीं बना सकते हैं.” Paswan
यूपी में बीजेपी की बंपर जीत ने विपक्षी दलों के फिर से अपनी रणनीति पर विचार करने को मजबूर कर दिया है.
एक तरफ जहां बीजेपी 2019 का महाजंग जीतने के लिए अभी से रणनीति पर काम करना शुरू कर चुकी है तो दूसरी ओर विपक्ष भी नई रणनीति के साथ सामने आ रहा है.
कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने 2019 में मोदी मैजिक को मात देने के लिए सुझाव दिए हैं और इसमें सबसे ऊपर दिख रहा है कि अकेले कोई दल मोदी को हरा नहीं सकता ऐसे में तमाम दल एक साथ आ सकते हैं.
कांग्रेस ने कहा है कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए महागठबंधन बनाने समेत सारे विकल्प तलाशेगी. जेडीयू और आरजेडी ने इसके लिए कांग्रेस का समर्थन किया है. बिहार में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस पार्टी की गठबंधन की सरकार है.
# Paswan