लखनऊ : लखनऊ में ISIS के संदिग्ध आतंकी के एनकाउंटर और मध्य प्रदेश में रेल में धमाके को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. दिग्विजय सिंह के बाद अब कांग्रेस के दूसरे नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने भी मोदी सरकार को इस एनकाउंटर मामले को लेकर घेरा है. संसद में कांग्रेस इस मामले को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है. Politics
गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने लखनऊ में आतंकी सैफुल्ला को 11 घंटे तक चले एनकाउंटर में मार गिराया था.
बाद में यूपी एटीएस के बयान आया कि आईएसआईएस से लिंक का पता नहीं चल सका है और ये समूह खुद से आतंकी गतिविधियां चला रहा था.
राजनाथ सिंह ने संसद में इसपर बयान दिया और कहा कि सबूत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. राजनाथ सिंह ने मारे गए आतंकी सैफुल्ला के पिता की भावनाओं की भी तारीफ की.
दूसरी ओर इस मामले पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि लखनऊ में मारे गए आतंकी का आईएसआईएस से लिंक नहीं है तो फिर एनकाउंटर क्यों किया गया.
लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ एनकाउंटर पर गुरुवार को बयान दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि सूचना और सबूत के आधार पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई की. आतंकी कनेक्शन के बारे में राजनाथ सिंह ने कहा कि खुद आतंकी के पिता ने कहा कि जिसने देशद्रोह का काम किया उसकी लाश नहीं लेंगे.