गांधीनगर : गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा पर आज गुजरात विधानसभा परिसर में ही जुता फेंका गया. फेंकने वाले शख्स ने गुजरात के रेवन्यु विभाग में क्लर्क के तौर पर काम करता है. बताया जा रहा है कि उसने शराबबंदी ओर भ्रष्टाचार को लेकर अपना आक्रोश जताने के लिए यह काम किया. Shoe
आपको बता दें कि, गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा पर एक के बाद एक जूता फेंकने वाले शख्स का नाम गोपाल इटालिया है, जो कि गुजरात सरकार के धंधुका तहसील मेजिस्ट्रेट के दफ्तर में बतौर रेवन्यु ऑफिसर काम कर रहा है.
गोपाल ईटालिया ने जूता मारते हुए जो आक्रोश सरकार के खिलाफ जताया है वह यही था कि ये सरकार भ्रष्टाचारी है और शराबबंदी यहां सिर्फ कागजों पर ही है. जूता मारने के साथ ही पुलिस ने उसे दबोच लिया और अपने साथ पूछताछ के लिए लेकर गई.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और गांधीनगर से विधायक जीतू वाधानी ने इसे कांग्रेस की एक चाल बताया और जूता मारने के लिए सीधा-सीधा कांग्रेस पर आरोप लगा दिया.
दिलचस्प बात तो यह है कि ये वही शख्स है जिसने इससे पहले डिप्टी मुख्यमंत्री नितिन पटेल को कॉन्ट्रैक्ट वेज पर सरकार में काम करने वाले कर्मचारी को फिक्स पे से हटाकर नियमित करने के मुद्दे को लेकर ऑडियो वायरल किया था.
उस मामले में पुलिस ने पूछताछ के बाद इसे छोड़ दिया था. हालांकि जूते फेंकने कि इस वारदात को लेकर पुलिस का कहना है कि ये शख्स मानसिक तौर पर बीमार है. आजतक से हुई बातचीत में गांधीनगर के आई. जी. आर. बी. ब्रह्मभट्ट ने उसे मानसिक बीमार बताया.