नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में चल रहे विवाद की चर्चा मंगलवार को संसदीय स्टैंडिंग कमेटी में भी हुई. पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से कई सवाल-जवाब किए. अंत में मामले को ठंडा करने के लिए पुलिस ने गुरमेहर के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली. Chitambaram
जानकारी के मुताबिक विपक्ष के सांसदों ने गुरमेहर का मामला संसदीय स्टैंडिंग कमेटी, जो गृह मंत्रालय के काम काज के लिए बनी है, में उठाया. इस कमेटी के प्रमुख पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम हैं.
जब विपक्ष के संसदों ने यह मुद्दा उठाया तो बीजेपी के सांसदों ने हल्ला मचाया कि कमेटी का गुरमेहर के मसले से क्या लेना-देना.
पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने कहा अगर उन्हें यह मुद्दा नहीं उठाने दिया जाएगा तो वे यह मुद्दा दोनों सदनों में उठाएंगे. इसके बाद विपक्ष ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से जानना चाहा कि पुलिस ने इस मामले में क्या करवाई की है?
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कमेटी को बताया कि यूनिवर्सिटी में क्या हालात हैं और वहां क्या गड़बड़ हुई थी. साथ में यह भी बताया कि पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाए हैं.
पुलिस कमिश्नर की सफाई के एक घंटे बाद दिल्ली पुलिस ने गुरमेहर कौर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज़ कर ली. एफआईआर के मुताबिक एबीवीपी के कुछ लोग गुरमेहर को रेप करने की धमकी दे रहे थे.
कमेटी के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर को चेताया कि मामला दर्ज करना सिर्फ काफी नहीं, जल्द आरोपी भी पकड़े जाने चाहिए. साथ ही गुरमेहर को सुरक्षा भी दी जानी चाहिए.