नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता व वरिष्ठ राजनयिक-लेखक विकास स्वरूप को कनाडा में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। 1986 में भारतीय विदेश सेवा ज्वाइन करने वाले स्वरूप तुर्की, अमेरिका, इथोपिया, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और जापान में विभिन्न कूटनीतिक मिशन पर जा चुके हैं। Vikas swarup
केंद्र सरकार ने उन्हें अप्रैल, 2015 में विदेश मंत्रालय का आधिकारिक प्रवक्ता बनाया था और सैयद अकबरुद्दीन के बाद नई दिल्ली स्थित इसके पब्लिक डिप्लोमेसी डिविजन की जिम्मेदारी सौंपी थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, गोपाल बागले विदेश मंत्रालय के अगले प्रवक्ता होंगे।
उन्हें उनकी नॉवेज ‘Q & A’ के लिए जाना जाता है, जिसपर मशहूर फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर बनी थी, जिसने 2009 में बेस्ट फिल्म का ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब और बाफ्टा अवार्ड जीता था।
इसके अलावा उनकी दो अन्य नॉवेल Six Suspects और The Accidental Apprentice भी सराही गई।