इम्फाल : सालों तक अनशन पर रहीं मणिपुर की मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम चानू शर्मिला ने बीजेपी पर आरोप लगाया हैै। उनका कहना है की भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए 36 करोड़ रुपए देने का उनके समक्ष प्रस्ताव रखा है। Irom
इरोम तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ थोउबल विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं और अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘पीपुल्स रीसर्जन्स एंड जस्टिस अलायंस (प्राजा) के प्रचार में व्यस्त हैं। शर्मिला ने हाल ही में प्राजा का गठन किया है।
शर्मिला ने कहा कि भाजपा ने उन्हें इबोबी के खिलाफ अपने टिकट पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा था और कहा कि अगर वह यह प्रस्ताव स्वीकार कर लें तो उन्हें 36 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया क्योंकि यह उनके सिद्धांतों के खिलाफ था।
शर्मिला ने कहा, राजनीति में शामिल होने के संबंध में जनता से मुझे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन यह तय है कि लोग तीन बार लगातार कांग्रेस की सरकार से त्रस्त हैं और बदलाव चाहते हैं। मैं बदलाव के साथ उत्कृष्ट करने के लिए प्रयासरत हूं।