लखीमपुर खीरी : राहुल गांधी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के बारे में कहा है कि यह दोस्ती दो युवाओं के बीच हुई है। इससे नई सोच को बढ़ावा मिलेगा और यूपी को फायदा होगा। Rahul
नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया, जो अब तक पूरा नहीं हुआ।
यदि मोदी के पास कालेधन वालों की लिस्ट है तो उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा में अब तक क्यों नहीं रखा? वे सोमवार को लखीमपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मोदी जी ने विदेशों से कालाधन वापस लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसे लोगों के नाम हैं जिन्होंने स्विस बैंक में पैसे जमा किए हैं।
उन्होंने कहा कि कालेधन वालों की लिस्ट स्विटजरलैंड ने भारत सरकार को दे दी है तो फिर आखिर क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन लोगों के नाम संसद में नहीं रखते, क्यों नहीं इन पर कार्रवाई करते?
राहुल गांधी ने कहा कि इससे पहले पीएम ने सफाई अभियान पर लोगों को लगाया और खुद हवाई जहाज में अमेरिका चले गए।
पीएम मोदी पर अमीरों के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अमीरों का करोड़ों रुपया माफ कर दिया, अब 6000 करोड़ कर्जा माफ करने के लिए काम कर रहे हैं।
नोटबंदी का फैसला गलत तरीके से लिया गया। इससे लोगों का रोजगार चला गया।