मुंबई। भाजपा सांसद किरण खेर के पति व बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान राहुल गांधी से ज्यादा किसी ने नहीं किया। Anupam kher
खेर ने यह बयान पूर्व प्रधानमंत्री के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रेनकोट’ वाले कटाक्ष पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल की ओर से दी गई प्रतिक्रिया पर दिया।
खेर ने गुरुवार को ट्वीट किया, माफ कीजिएगा, लेकिन आप (राहुल) से अधिक किसी ने भी सिंह का अपमान नहीं किया।
एक संवाददाता सम्मेलन में अध्यादेश को फाडऩे का वाकया याद है?
अनुपम की पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हैं। बॉलीवुड अभिनेता स्वयं भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक हैं।
उन्होंने राहुल के एक ट्वीट की प्रतिक्रिया दी। राहुल ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, जब एक प्रधानमंत्री किसी पूर्व प्रधानमंत्री की खिल्ली उड़ाता है, तो वह संसद और देश की गरिमा को प्रभावित करता है।
मोदी ने बुधवार को कहा था कि केवल डॉक्टर साहब (मनमोहन) को ही रेनकोट पहने हुए नहाने की कला आती है। उन्होंने कहा था, ‘करीब 35 साल तक मनमोहन ने भारत की आर्थिक नीति और फैसलों में अहम भूमिका निभाई। इन 35 साल में हमने कई घोटालों के बारे में सुना, लेकिन मनमोहन किसी भी घोटाले से अछूते रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, मनमोहन से काफी राजनीति सीखने की जरूरत है। इतना कुछ हुआ, लेकिन वह हर आरोप से अछूते रहे।
केवल डॉक्टर साहब को ही बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला आती है। कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसा बयान देते समय अपने पद और संसद की गरिमा भूल गए।
# Anupam kher