नई दिल्ली। देश की पसंदीदा कार कंपनी मारुति सुजुकी ने वैसे तो भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक से एक बेहतरीन गाडिय़ां उतारी है। Maruti celerio
लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि ग्राहकों की कम डिमांड के कारण कंपनी को एक गाड़ी का प्रोडक्शन को बंद करना पड़ रहा है।
आपको बता दें मारुति सुजुकी ने अपनी सेलेरियो कार के डीजल वेरिएंट को बंद करने का फैसला कर लिया है।
एक वेबसाइट के मुताबिक कंपनी ने यह फैसला इस कार की कम डिमांड को देखते हुए लिया है।
सेलेरियो डीजल वेरिएंट की मांग कम होने की सबसे बड़ी वजह 2 सिलेंडर इंजन को माना जा रहा है।
इस इंजन को खुद मारुति ने बनाया था। 793cc का दो सिलेंडर वाला सेलेरियो का डीजन इंजन 47.5Ps की ताकत 3,500 rpm और 125Nm का टॉर्क 2,000 rpm पर उत्पन्न करता है।
सेलेरियो डीजल मॉडल का इंजन 46bhp पॉवर और 125Nm टार्क जनरेट करता है जिसे लोग कम ताकत वाला इंजन मानते है।
मारुति के डीलरों का कहना है कि कंपनी ने सेलेरियो के डीजल वेरिएंट का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। हालांकि आपको बता दे कंपनी की ओर से अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
वहीं दूसरी ओर यदि सेलेरियो के पेट्रोल वेरिएंट अगर बात करें तो इस वेरिएंट की मार्केट में आज भी अच्छी खासी डिमांड है। डीजल वेरिएंट की कम डिमांड को एक कारण इसकी ज्यादा कीमत भी हो सकती है।
इस कार की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.43 लाख रुपए है। वैसे आपको बता दें मारुति ने अपनी वेबसाइट से सेलेरियो डीजल वेरिएंट की कीमत हटा दी है।