मेलबोर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल मुकाबला रोजर फेडरर ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में फेडरर ने राफेल नडाल को शिकस्त दी। Federer
रोजर फेडरर और नडाल के बीच चले इस कड़े मुकाबले में अंततः जीत फेडरर के हाथ लगी।
जीत के बाद फेडरर की आंखें भर आईं फेडरर ने साल के इस पहले ग्रैंड स्लैम मुकाबले में स्पेन के राफेल नडाल को पांच सेट तक चले मुकाबले में मात दी।
फेडरर ने 18वां ग्रैंड स्लैम जीतकर अपने रिकॉर्ड को और बेहतर बनाया है। इस जीत के साथ रोजर फेडरर ने पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने यह खिताब साल 2010 में जीता था।
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2017 का पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल को 6-4, 3-6, 6-1, 3-6, 6-3 से हराया।
फेडरर का यह 18वां ग्रैंड स्लैम और पांचवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है। ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी 2011 के फ्रेंच ओपन के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में आमने सामने थे।
साल 2009 में फेडरर को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में नडाल ने हराया था। ग्रैंडस्लैम फाइनल में नडाल का फेडरर पर 6-3 का रिकॉर्ड था जो अब 6-4 हो गया है।
पैंतीस वर्षीय फेडरर का यह छठा ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल और कुल 28वां ग्रैंडस्लैम फाइनल था। साल 2012 के विंबलडन के बाद यह उनकी ग्रैंडस्लैम जीत है। इस जीत से पहले उन्होंने नडाल के खिलाफ आठ में से छह ग्रैंड स्लैम हारे थे।
नडाल और फेडरर दोनों ने इस टूर्नामेंट में चोट से उबरने के बाद वापसी की थी। फेडरर को तो यहां पर 17वीं रैंक दी गई थी जो कि एक दशक में सबसे खराब थी।