नई दिल्ली : पीएम नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा देश के लोगों को अपने अधिकार और कर्तव्यों को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए। Modi
उन्होंने कहा, इस पर जितनी बात हो वो देश के लिए अच्छा है।
पीएम मोदी ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों को बधाई दी। 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है।
हम सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दें।
पीएम मोदी ने युवाओं से हाल के दिनों में हिमस्खलन में शहीद जवानों की जानकारियां सोशल साइट पर शेयर करने की बात की।
ताकि आम तक उनकी वीरगाथाओं को बतलाया जा सके।
10वीं और 12वीं के बच्चों के माता-पिता से पीएम मोदी ने कहा, कि परीक्षा के दिनों को ‘उत्सव’ की तरह मनाएं। परीक्षा को त्योहार की तरह भी मनाया जा सकता है। इससे ‘प्लेजर’ लीजिए, ‘प्रेशर’ नहीं।
पीएम मोदी ने छात्रों को विफलता से घबराने नहीं बल्कि दोगुनी मेहनत से उस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा, बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पूरे घर-मोहल्ले में डर और तनाव का माहौल होता है इसे ख़त्म करने की जरुरत है।
पीएम ने पूर्व राष्ट्रपति कलम का उदाहरण देते हुए कहा, ‘वो भी कई बार असफल हुए लेकिन लगातार प्रयास के बाद सफलता पाई। और वो देश के इतने बड़े वैज्ञानिक बने और राष्ट्रपति के पद तक को सुशोभित किया।’