लखनऊ : समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन होने के बाद पहली बार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव रविवार (29 जनवरी) को एक साथ आए और अपनी दोस्ती का दंभ भरा। joint
लखनऊ स्थित होटल में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में राहुल ने कहा कि हम दोनों के निजी संबंध हैं।
लोकसभा में भी हम साथ रहे और वहां साथ-साथ काम किया है।
दोनों का दोस्ती है। हम करीब-करीब एक ही उम्र के हैं।
राहुल ने कहा कि जैसे संगम में गंगा-यमुना का पानी एक हो जाता है, वैसे ही समाजवादी पार्टी-कांग्रेस साथ चलेगी, साथ लड़ेंगी, साथ जीतेगी।
इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यदि साइकिल को हाथ का साथ मिल जाए तो उसकी रफ्तार का अंदाज लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हम दोनों मिल कर 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं।मायावती को गठबंधन में जगह देने पर अखिलेश यादव बोले कि कैसे दे देते जगह, वह कितनी जगह लेती हैं। उनका तो चुनाव चिह्न ही हाथी है।
अखिलेश ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती की विचारधारा से देश को खतरा नहीं है, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी की विचारधारा से है।