नोएडा। भाजपा में दादरी विधानसभा सीट के बाद रविवार को नोएडा विधानसभा सीट से राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को टिकट मिलने के बाद बगावत शुरू हो गर्इ है। Sanjay bali
इनमें सबसे आगे जिला गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा प्रतिनिधि है। उन्होंने पंकज का टिकट जारी होते भाजपा से इस्तीफा दे दिया है।
उधर भाजपा विधायक बिमला बाथम भी नाराज दिखार्इ दी। वहीं कर्इ कार्यकर्ता से लेकर नेता तक बिना कुछ बाेले ही इस सीट से पंकज को टिकट मिलने से नाराज हैं।
नोएडा विधानसभा से राजनाथ सिंह के बेटे पंकज का टिकट होते ही संजय बाली सांसद प्रतिनिधि ने पार्टी में अपने सभी पदों समेत इस्तीफा दे दिया।
बगावत पर उतरे संजय बाली ने कहा कि पार्टी प्रदेश आैर क्षेत्र में अपने किसी भी कार्यकर्ता को तवज्जों नहीं दे रही है। वह अन्य पार्टी की तरह पारिवार वाद की शुरूआत कर रही है।
उन्होंने कहां कि 30 साल से पार्टी के अच्छे बुरे में मैंने हर समय पार्टी की सेवा की, लेकिन पार्टी के इस कदम से आहत हूं। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से वोट न करने की अपील की।
दरअसल बताया जा रहा है कि संजय सिंह बाली भी क्षेत्र में अपनी अच्छी पहचान रखते हैं। वह इस बार अपनी टिकट की दावेदारी ठोक रहे थे। इसके लिए बाली नामांकन फार्म भी ला चुके थे, लेकिन अचानक ही पंकज सिंह काे टिकट मिलने का पता लगते ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
हीं नोएडा विधानसभा में भाजपा विधायक बिमला बाथम अब तक अपना टिकट तय समझ रही थी। इसके लिए वह नामांकन फार्म तक ला चुकी थी, लेकिन अचानक ही पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र के किसी भी नेता आैर पार्टी कार्यकर्ता को जगह देने की बजाए, राजनाथ के बेटे पंकज चौधरी को टिकट सौंप दिया। इससे वह नाराज दिखी।