चेन्नई : जल्लीकट्टू (सांड को काबू करने वाला खेल) पर बैन को हटाने की मांग को लेकर यहां मरीना बीच पर हजारों लोगों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच, सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम ने लोगों से प्रोटेस्ट तुरंत खत्म करने की अपील करते हुए कहा है, “इसकी पूरी उम्मीद है कि 1-2 दिन में खेल शुरू हो जाएगा। protest
राज्य सरकार कानूनी अड़चनों को दूर करने के लिए 2 दिनों में ऑर्डिनेंस लाएगी।” उधर, ऑस्कर विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान भी तमिलनाडु के लोगों के सपोर्ट में आए हैं।
उन्होंने ट्वीट कर इसके लिए शुक्रवार को उपवास रखने की बात कही है। रजनीकांत समेत साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स भी आज मरीना बीच पहुंच सकते हैं।
सीएम पन्नीरसेल्वम ने शुक्रवार को कहा, “हम अमेंडमेंट पर केंद्र सरकार के साथ काम कर रहे हैं, मैंने राज्य के सीनियर ऑफिशियल्स को इस पर लगाया है। कानूनी विशेषज्ञों से भी बात की गई है।”
ऐसा कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के बैन को हटाने के लिए राज्य सरकार एग्जीक्यूटिव ऑर्डर निकालेगी। इससे पहले, एआईएडीएमके चीफ शशिकला ने कहा था कि बैन हटाने के लिए असेंबली के अगले सेशन में प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 3 साल पहले जल्लीकट्टू को जानवरों के प्रति क्रूरता बताते हुए इस पर बैन लगा दिया था। सीएम पन्नीरसेल्वम ने केंद्र सरकार से कानूनी अड़चन दूर करने के लिए ऑर्डिनेंस लाने की मांग की थी।
सीएम ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी, लेकिन मोदी ने मामला कोर्ट में होने के चलते दखल देने से इनकार कर दिया था। मरीना बीच पर लोगों का प्रदर्शन बीते मंगलवार रात से शुरू हुआ था, शुक्रवार को इसका चौथा दिन है।
आंदोलन में लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। मरीना बीच पर 50 हजार से 1 लाख के बीच प्रदर्शनकारी जमा हैं। इनमें स्टूडेंट्स, वकील, एक्टर्स, आर्टिस्ट्स और आईटी प्रोफेशनल्स शामिल हैं।
लोग खेल पर बैन हटने तक प्रदर्शन जारी रखने पर अड़े हैं। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कैम्पेन चलाया जा रहा है। रजनीकांत और कमल हासन ने भी बैन हटाने की मांग की है।