ह्यूस्टन। सोचिए अगर आपको मंगल ग्रह पर जॉब करने का मौका मिले तो? अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा ने कुछ रिक्रूटमेंट पोस्टर जारी किए हैं जिनमें भविष्य में मंगल ग्रह पर काम करने की इच्छा रखने वाले लोगों को न्योता दिया गया है। विज्ञापनों की इन सीरीज में एजेंसी ने तमाम पदों के लिए कैंडिडेट्स को आमंत्रित किया है।
फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर के विजिटर कॉम्प्लेक्स में रंग-बिरंगे पोस्टर लगे हैं। पोस्टरों में टीचरों, निरीक्षकों और किसानों जैसे तमाम पेशेवरों की भर्ती के लिए ‘विज्ञापन’ दिए गए हैं। एक पोस्टर के कैप्शन में लिखा है,’क्या आपने कभी यह सवाल पूछा है कि धरती से बाहर क्या है? हमने भी यही सवाल पूछा है!’ एक दूसरे पोस्टर में लिखा गया है,’जिज्ञासा ने हमें मंगल और चंद्रमा जैसे नए स्थानों की खोज के लिए प्रेरित किया। हम घुमक्कड़ इंसानों के साथ एक दिन यह भी ढूंढना चाहेंगे कि इन घाटियों, दर्रों, ज्वालामुखियों और पहाड़ियों के आगे क्या है।’
एक दूसरा कैप्शन कुछ इस तरह है,’रात में जगने वाले लोगों का स्वागत है। अगर आप मंगल के उपग्रह पर रहेंगे तो आपके ऑफिस के बाहर कुछ ऐसा नजारा होगा- रात के आसमान में मंगल पर संसाधनों के लिए माइनिंग हो रही है। मंगल के नीचे रहने वाले लोग उपग्रह को एक बार नहीं बल्कि दो बार उगते और डूबते देखेंगे!’ नासा ने लोगों के मन में भविष्य के लिए तमाम संभावनाएं उपजाने के लिए इस तरह के पोस्टरों का इस्तेमाल शुरू किया है। इससे पहले एजेंसी ने स्पेस टूरिजम को प्रमोट करने के लिए एक प्रिंट सीरीज रिलीज की थी। इसे नासा की वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।’
हालांकि मार्स पर काम करने वालों की जरूरत पड़ने में अभी काफी वक्त है। साल 2015 में नासा ने ‘जर्नी टु मार्स’ नाम से एक थ्री स्टेप प्लान रिलीज किया था। हालांकि 2030 से पहले मार्स पर लोगों के रहने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता।