लखनऊ : समाजवादी पार्टी में घमासान का हल निकलने के बाद अब दोनों गुट फिर एक साथ आते दिख रहे हैं। चुनाव आयोग ने सोमवार को साफ कर दिया था कि अखिलेश ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। mulayam
इसके बाद अखिलेश मुलायम सिंह से सोमवार शाम और फिर मंगलवार को मिले। सूत्रों के अनुसार दोनों खेमे साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
सूत्रों के अनुसार, मुलायम ने मुलाकात के दौरान बेटे अखिलेश को 38 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट सौंपी है जिसमें शिवपाल यादव के बेटे आदित्य का नाम भी बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार अखिलेश अपनी लिस्ट में इनको जगह दे सकते हैं। इस बीच, अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि वे दिल्ली नहीं आ रहे हैं और जल्द ही लखनऊ में गठबंधन का ऐलान हो जाएगा। अखिलेश ने कहा कि गठबंधन का ऐलान एक-दो दिन में हो जाएगा।
मंगलवार को अखिलेश ने फिर पिता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। सोमवार शाम को चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद भी अखिलेश मुलायम से मिले थे उसके बाद कहा था कि साइकिल और पार्टी आगे बढ़ती रहेगी।
इस बीच, सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट में मुलायम गुट के लोगों को जगह देंगे। अखिलेश के करीबी उदयवीर सिंह ने कहा कि उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी करने से पहले अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव की अनुमति लेंगे।
इस बीच, सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव ने भाई शिवपाल यादव को सलाह दी है कि कोर्ट नहीं जाएं और अखिलेश के साथ गतिरोधों को मिल-जुलकर खत्म करें। मुलायम सिंह ने शिवपाल से अखिलेश के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को कहा है।
पिता मुलायम सिंह के साथ जारी तनाव पर भी अखिलेश ने बोला। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी मेरे पिता हैं और ये रिश्ता अटूट है।
अखिलेश ने कहा कि ये लड़ाई मेरे लिए जरूरी थी लेकिन ये मेरे लिए खुशी की बात नहीं है। वो मेरे पिता हैं। हमारी-उनकी लिस्ट 90 फीसदी कॉमन थी। चुनाव में समय बहुत कम है। हमें लोगों के बीच जाना है।
इससे पहले, सोमवार को चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह से मिले और मीटिंग की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि साइकिल और पार्टी आगे बढ़ती रहेगी।