सपा के राष्ट्रीय अधिविशेन में एक अहम फैसला लेते हुए पार्टी से अमर सिंह को निकाल दिया गया है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि अमर सिंह को पार्टी से निकालने की पीछे वजह क्या है
हालांकि सपा के भीतर अंदरूनी खींचतान से लेकर धोबी-पछाड़ ‘दंगल’ तक के लिए अब सारी उंगलियां एक ही शख्स की ओर उठ रही हैं वो थे अमर सिंह। तनातनी बढ़ने के शुरुआती दौर में भी अखिलेश का धड़ा नाम लिए बगैर ‘किसी बाहरी’ शख्स को जिम्मेदार ठहरा रहा था।
इससे पहले पिता पुत्र में आपसी सुलह में अखिलेश यादव ने मांग रखी थी कि अमर सिंह को पार्टी से निकाला जाये। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अखिलेश ने साफ तौर पर पार्टी महासचिव अमर सिंह को बाहर का रास्ता दिखाए जाने की शर्त रख दी थी।.