लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) में चल रहे घमासान के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी से निष्कासित और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लम्बी बात की।
सूत्रों ने बताया कि बनर्जी ने कल रात यादव को टेलीफोन कर उनसे बातचीत की। बातचीत का ब्यौरा तो नहीं मिल सका लेकिन माना जा रहा है कि बनर्जी ने अखिलेश यादव के प्रति समर्थन व्यक्त किया होगा।
mumta to akhilesh
नोटबंदी के खिलाफ ममता बनर्जी की मुहिम में अखिलेश यादव ने उन्हें यहां अपना समर्थन दिया था। उनकी सभा के इंतजाम करवाए थे और अपने लोगों को उसमें भेजकर सभा को सफल बनाया था।
mumta to akhilesh
दूसरी ओर, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बनर्जी और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव में मनमुटाव पैदा हो गया था। यादव ने पहले बनर्जी के साथ प्रेस कान्फ्रेंस कर उनके उम्मीदवार को अपना भी समर्थन देने की घोषणा की थी लेकिन बाद में वह पलटी मार गए तथा प्रणब मुखर्जी को अपना समर्थन दे दिया। बनर्जी इसे राजनीतिक धोखा मानती हैं और सपा अध्यक्ष से नाराज रहती हैं।
mumta to akhilesh