नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सवाल उठाते हुए कहा है कि 30 दिसंबर की समय सीमा बीत जाने के बाद भी नकदी निकासी पर प्रतिबंध क्यों जारी हैं।
चिदंबरम ने आज कई ट्वीट करते हुए केन्द्र सरकार से सवाल किए क्या देश में सभी एटीएम पूरी तरह काम कर रही हैं और दो जनवरी से पर्याप्त नकदी व्यवस्था है? दिसंबर 30 की समय सीमा बीत चुकी है मगर अभी भी नकदी निकासी पर प्रतिबंध क्यों जारी हैं?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस बयान पर कि विमुद्रीकरण से काले धन पर अंकुश लगाने और भ्रष्ट्राचार से लडऩे में मदद मिलेगी, पर चुटकी लेते हुए चिदंबरम ने कहा क्या इसके बाद मेडिकल और इंजीनियरिंग कालेजों में कैपिटेशन फीस के नाम पर काले धन की मांग नहीं होगी? क्या दो जनवरी के बाद से रिश्वत लेने देन पर पूरी रोक लग पाएगी?
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्ब्ल ने विमुद्रीकरण के मुद्दे पर मोदी को घेरते हुए कहा कि उन्होंने इस पद की गरिमा को गिराया है तथा देश की जनता का सिर भी झुक गया है। सिब्ब्ल ने कहामोदी जी, 50 दिनों के वादे की आपकी समय सीमा बीत चुकी है।