लखनऊ। समाजवादी पार्टी के परिवार में यूपी चुनावों से पहले शुरू हुई वर्चस्व की लड़ाई में पिता ने बेटे अखिलेश पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई का हवाला देते हुए 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसके साथ ही नेता जी ने रामगोपाल यादव की भी छुट्टी कर दी है।
मुलायम सिंह यादव ने कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में रामगोपाल यादव पर बेटे अखिलेश के भड़काने के आरोप भी लगाए हैं। नेता जी ने कहा कि रामगोपाल यादव अखिलेश को भड़का रहे हैं।
गुरूवार को हुए टिकट बंटवारे के बाद यह कार्रवाई लगभग तय ही मानी जा रही थी। अलग लिस्ट जारी करने से नाराज सपा मुखिया मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को पहले कारण बताओ नोटिस भेजा और आज इन पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है।
बाप-बेटे ने जारी की थी अलग-अलग उम्मीदवारों की सूची:
आपको बता दें कि गुरुवार को अखिलेश यादव ने 235 उम्मीदवारों की अपनी अलग लिस्ट जारी की थी उसके बाद शिवपाल यादव ने 68 और नाम घोषित किए थे। शुक्रवार को भी शिवपाल ने तीन और नामों की घोषणा की है। इससे पूर्व रामगोपाल ने समझौते की गुंजाइश की तमाम बातों से इंकार कर दिया था।
अखिलेश के घर के बाहर लगे नारे:
मुलायम सिंह यादव ने जैसे ही अखिलेश यादव को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा की वैसे ही अखिलेश के घर के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जमा हो गई. समर्थकों ने अखिलेश यादव के समर्थन में जमकर नारे लगाए. समर्थक मुलायम के फैसले का खुलकर विरोध कर रहे है.