सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों टी 20 Big Bash League चल रहा है। सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरिकेन्स के टीमों के बीच मैच खेला गया। होबॉर्ट हरिकेन के तेज गेंदबाज शॉन टैट ने सिडनी सिक्सर्स की पारी के दौरान 15वें ओवर में 148 किमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से एक इतना जोरदार यॉर्कर डाली की बल्लेबाज का मिडल स्टंप टूट गया, स्टंप में लगा माइक्रोफोन और कैमरा टूटकर बिखर गया।
मैच में सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। होबार्ट हरिकेन्स ने पहले बैटिंग करते हुए मैच में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। जिसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स 17 ओवर में 140 रन के स्कोर आॅल आउट हो गया। इस तरह होबार्ट हरिकेन्स ने मैच 60 रन से जीत लिया।
जवाब में जब सिडनी सिक्सर्स की टीम बैटिंग कर रही थी, उसी दौरान शॉन टैट के ओवर में मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। दरअसल मैच के 15वें ओवर की लास्ट बॉल पर शॉन टैट ने तूफानी यॉर्कर करते हुए सैम बिलिंग्स को बोल्ड कर दिया। उनकी बॉल की स्पीड 148 किमी प्रति घंटा थी, और इतनी स्पीड वाली बॉल को बिलिंग्स समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। टैट की बॉल की वजह से मिडल स्टम्प उखड़ गया और उस पर लगा कैमरा भी टूट गया। इस वजह से मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ गया। जब तक उस स्टम्प की जगह नया कैमरे वाला स्टम्प लगा, तब तक मैच रूका रहा। इस दौरान प्लेयर्स और अंपायर उस टूटे हुए स्टम्प को देखते रहे।
हालांकि, इस मैच में शॉन टैट की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 20 रन पड़े। लेकिन, टैट ने मैच में वापसी करते हुए शानदार बॉलिंग किया। सिडनी सिक्सर्स की पारी का 15वां ओवर करने आए शॉन टैट ने तीन विकेट झटक कर अपनी टीम का पलड़ा भारी कर दिया। इस ओवर में शॉन टैट ने 145 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक रफ्तार की गेंदें फेंकी। उन्होंने सबसे पहले 147 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार वाली गेंद पर सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज स्टीव ओ कीफ को एलबीडब्लू कर दिया। उसके बाद शीन एबॉट को विकेट के पीछे कैच कराया।
इन दोनों बल्लेबाजों के पास टैट की तेजी का कोई जवाब नहीं था। उसके बाद अवपने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर टैट ने शानदार यॉर्कर पर सैन बिलिंग्स को बोल्ड कर दिया। गेंद बिलिंग्स के मिडल स्टंप पर लगी और स्टंप के टुकड़े हो गए। टैट ने मैच में 3.2 ओवर की गेंदबाजी में 32 रन देकर तीन विकेट लिया।