क्वालालम्पुर। मलेशिया ने म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ हिंसा को जातीय नरसंहार बताया है। मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर में रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ जारी हिंसा के विरोध में एकजुटता मार्च निकाला जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नजीब रजाक के शामिल होने की संभावना है। malaysia
म्यांमार ने कल मलेशिया से कहा था दूसरे देशों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए।
साथ ही साथ दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आसियान) के सदस्य देशों को इसकी गैर हस्तक्षेप की नीति का पालन करना चाहिए।
म्यांमार के इस बयान के बाद मलेशिया ने सख्त लहजे में बयान जारी किया है।
मलेशिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि किसी एक समुदाय को देश से बाहर निकालना जातीय हिंसा की श्रेणी में आता है।
दक्षिण एशिया में शांति और स्थायित्व कायम करने के लिए इस तरह की घटनाओं को तत्काल रोका जाना चाहिए।
www.naqeebnews.com